
रायपुर। 31 मार्च की रात से रायपुर समेत अन्य स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मियाद खत्म हो गई है. केंद्र ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड समेत अन्य शहरों को एक्सटेंशन नहीं दिया है. इस बाबत सभी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधकों स्मार्ट सिटी मिशन के केंद्रीय संयुक्त और मिशन डायरेक्ट सचिव कुणाल कुमार का पत्र भी मिल चुका है. पत्र में निर्देश हैं की 31 मार्च के बाद स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से कोई भी वर्क आर्डर जारी नहीं किया जा सकेगा. वहीं 31 मार्च की रात तक स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को केंद्र के पोर्टल में अब तक किए गए कामों और खर्चों से जु़ड़े दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. 31 मार्च के पहले जारी किए गए टेंडर के काम जून 2023 तक पूरे करने होंगे. दस्तावेज अपलोड करने स्मार्ट शहरों को केंद्र के पोर्टल में निर्धारित समय का स्लॉट मिल रहा है. जिसमें दस्तावेज अपलोड करने अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. रायपुर स्मार्ट सिटी ने अब तक विकास कार्यों में 420 करोड़ रुपए खर्च किया है, जबकि 200 करोड़ के टेंडर के काम पूरे होने बाकि हैं.