
दुबई। आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यहां पहले क्वालीफायर में कांटे का मुकाबला होने की संभावना है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सीधे 10 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर के रूप में फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।
आईपीएल में चार बार की चैंपियन मुंबई की टीम को लीग चरण में हराना आसान नहीं रहा, लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट की हार से उसकी थोड़ी लय गड़बड़ा गई है। दूसरी तरफ, अपने पहले खिताब की कवायद में लगी दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा। हालांकि, लीग चरण में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैचों में हराया था।
Advertisement