कोरोना संकट के बीच राहत की खबरः कटघोरा का एक और मरीज स्वस्थ्य…एम्स से आज छुट्टी
अब तक 26 मरीज हो चुके हैं ठीक

रायपुर/कोरबा। कोरोना कोरोरा संकट के बीच छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर शाम एक राहत की खबर मिली। दरअसल एक और कोरोना संक्रमित ठीक हो गया है। उसकी जांच रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है। एम्स ने आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 26 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 36 कोरोना के केस सामने आए हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 10 रह गई है। यह सभी कोरबा के कटघोरा से ही हैं। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि एक और मरीज स्वस्थ्य हो गया है और जल्द ही बाकी 10 मरीज भी ठीक हो जाएंगे।
दरअसल, 16 वर्षीय एक जमाती के संक्रमित होने से कटघोरा प्रदेश में हॉट स्पॉट बन गया। जानकारी छिपाने और लोगों से मिलते रहने के कारण संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता चला गया। अब तक प्रदेश में जो भी मामले संक्रमण के सामने आए हैं, उनमें से 27 केस अकेले कटघोरा कस्बे के हैं। रायपुर के 5, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और कोरबा में एक-एक मरीज मिले हैं।