ED Raid in CG : IAS अधिकारी और कारोबारियों के ठिकानों से 6.5 करोड़ कैश, सोना और जेवरात बरामद, ED ने दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पर्वतन निदेशालय(ईडी) की पड़ी रेड की चौथे दिन भी कार्रवाई जारी है। वहीं ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर दी है। जिसमें बताया गया है कि रायपुर में मारे गए छापे में बेहिसाब नगदी, सोना और सराफा बरामद किया गया है।
ईडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि तलाशी अभियान के दौरान बेहिसाब नकदी, सोना और जेवरात आदि मिले हैं। छापेमारी के दौरान लगभग 6.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष अदालत, पीएमएलए, रायपुर ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 व्यक्तियों (1 आईएएस अधिकारी सहित) को 21.10 तक 8 दिनों के लिए हिरासत में लिया है।
ED has conducted search operations and seized approx Rs 6.5 Crore in the form of unaccounted cash, gold & bullion, etc. Special Court, PMLA, Raipur has granted Custody of 3 persons (including 1 IAS officer) arrested by ED for 8 days till 21.10.2022 under PMLA in a coal scam case. pic.twitter.com/u0wAXoQ4zD
— ED (@dir_ed) October 14, 2022