सूरजपुर
सूरजपुर में धान खरीदी का लक्ष्य हुआ पूरा, 7 फरवरी तक होगी जिले में धान खरीदी…

सूरजपुर– सूरजपुर जिले में धान खरीदी का आखरी दौर चल रहा है. जहां जिला अब धान खरीदी लक्ष्य से आगे है. ऐसे में 7 फ़रवरी तक जिले में धान की खरीदी होगी.
गौरतलब है कि जिले में 50 धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी हो रही है. ऐसे में 52 हजार 147 किसानों से 2 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य था. जहा वर्तमान में 2 लाख 48 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.
वहीं, धान खरीदी केंद्रों से 1 लाख 36 हजार धान का उठाव भी पूरा हो चुका है. जहां जिले के कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि धान खरीदी को लेकर जिले में विशेष ध्यान रखा गया है. जिससे किसानों को कोई समस्या न हो. ऐसे में 7 फरवरी तक जिले के किसानों के धान की खरीदी पूरी कर ली जाएगी..
Advertisement