
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल के दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आपस में भिड़ें। भाजपा विधायक पुन्नुलाल मोहिले और अजय चंद्राकर ने खाद वितरण सिस्टम को लेकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सवाल पूछे। मोहिले ने खादों के निर्धारित कीमतों से ज्यादा बेचने वाले व्यापारिय़ों के खिलाफ शिकायत और कार्रवाई की जानकारी मांगी।
जिसका जवाब देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि अभी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, और यदि कोई ऐसा मामला सामने आता है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अजय चंद्राकर के सवाल क्या खाद बीज का भंडारण मांग के अनुसार होता है? भंडारण को सिंगल लॉग और डबल लॉग में देने के क्या नियम है?
इस पर मंत्री नेताम ने कहा कि आवश्यकता के आधार पर विभाग आंकलन करता है और भारत सरकार से मांग करता है। इसके बाद आंवटन होता है। अजय चंद्राकर ने खाद्य वितरण को लेकर नीति बनाने की मांग की।
मंत्री नेताम ने कहा कि अभी 60 प्रतिशत आवंटन सहकारी समिति को होता है। इसके अलावा 40 प्रतिशत खाद निजी क्षेत्र को दिया जाता है। कृषि मंत्री ने कहा कि इसका परीक्षण कराया जाएगा।