छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

कटघोरा के बाद सूरजपुर में नया हॉटस्पॉट, एक साथ मिले 10 कोरोना मरीज…इलाका सील

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नया संक्रमण का मामला सूरजपुर जिले में सामने आया है। एक साथ इतने केस मिलने से कटघोरा के बाद नया हॉटस्पॉट बन गया है। इसके बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 58 साल का व्यक्ति महाराष्ट्र से अपने घर झारखंड जा रहा था। इसे एहतियात के तौर पर प्रतापपुर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया था। इसी सेंटर से 9 और संक्रमित मिले हैं।

दरअसल पहला केस आने से सभी रैपिड किट से जांच की गई, जिसमें 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एक सिपाही भी शामिल है। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया है। हालंकि 34 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सूरजपुर से सभी मरीजों का रायपुर एम्स में इलाज होगा। इस कैंप में 106 अन्य मजदूरों को भी रखा गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close