छत्तीसगढ़ में आईएमए के डॉक्टर्स ने राज्य सरकार से कहा- ब्लैक फंगस की सर्जरी फ्री में करेंगे, हमें मंजूरी दे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है मगर इसकी वजह से लोगों को हो रही नई बीमारी ब्लैक फंगस के केस बढ़ रहे हैं। इस नई मुसीबत से लड़ने के लिए डॉक्टर्स तैयार हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ की सरकार को एक खत भेजा है। इसमें डॉक्टर्स ने प्रदेश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों की वजह से सरकार की मदद करने की ठानी है। डॉक्टर्स की टीम ने एलान किया है कि अगर सरकार चाहे तो वो फ्री में अपनी सेवा सरकारी अस्पताल में देंगे। मरीज की सर्जरी और उनके इलाज में सरकारी डॉक्टर्स की मदद करेंगे। इसे लेकर आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की है। सरकार की तरफ से फिल्हाल डॉक्टर्स को जवाब नहीं मिला है।
ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ महेश वमर्ता और रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल ने कान नाक गला रोग विशेषज्ञों की संस्था ।व्प् कि छत्तीसगढ़ शाखा ने अपने सदस्यों द्वारा शासकीय अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने की सहमति दी है। ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर अधिक समय देकर ऑपरेशन कर रहे हैं, मगर मरीज बढ़ रहे हैं।