
रायपुर। राजधानी रायपुर में फिर से चाकूबाजी, मारपीट जैसी वारदाते बढ़ने लगी है. शहर के गुंडे बदमाशों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है. अब गुंडे बदमाश मारपीट और गुंडागर्दी करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे है. READ MORE: सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो अपलोड करने वाला बदमाश गिरफ्तार, युवक को पीटते हुए वीडियो किया था वायरल
शहर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश जेल से छूटते ही फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया में शहर के बदमाश का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह गुंडागर्दी करते नजर आ रहा है. बदमाश अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपना खौफ बनाने के लिए और रंगदारी दिखने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है. बता दें पुलिस ने पहले भी निगरानी बदमाश सचिन गौतम को गिरफ्तार कर शहर में उसका जुलुस निकाला था. लेकिन अब जेल से छूटने के बाद आरोपी एक बार फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में एक निगरानी बदमाश के गुंडागर्दी करते हुए मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे बदमाश का नाम सचिन गौतम बताया जा रहा है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से धारा 307 मामले में सजा काट कर आया है।
निगरानी बदमाश के मारपीट कर गुंडागर्दी करते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें वह एक युवक से गाली गलौज कर मारपीट करते नजर आ रहा है।
फिलहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब देखना होगा की रायपुर पुलिस इस पर किस तरह से कार्रवाई करती है।