
बालोद : जिले में पहली बारिश ने स्कूलों की तैयारियों की पोल खोल दी है। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम भरदाकला स्थित शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला में बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण पूरा स्कूल परिसर जलमग्न हो गया है। हालात यह हैं कि स्कूल तालाब में तब्दील हो चुका है, जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल परिसर में जलभराव का मुख्य कारण यह है कि वहां पानी निकासी के लिए कोई भी नाली नहीं बनी है। हर साल बारिश के समय यह समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्कूल शिक्षा विभाग से नाली निर्माण की मांग की, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पानी भरने से बच्चों को कक्षाओं तक पहुँचना मुश्किल हो गया है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। यदि समय रहते नाली का निर्माण नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो सकती है।
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की है, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो और स्कूल परिसर जलभराव से मुक्त हो सके।