छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ
पूर्व सीएम रमन सिंह की पत्नी को कोरोना, भिलाई के मेयर देवेंद्र यादव डिस्चार्ज

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह कोरोना संक्रमित मिली हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है, मेरी धर्मपत्नी वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट कराने की भी सलाह दी है।
वहीं भिलाई के मेयर और विधायक देवेंद्र यादव की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें बुधवार को रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। मेयर यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि 10 दिनों के ऑब्जरवेशन और 7 दिन के होम आइसोलेशन की हिदायत के साथ डिस्चार्ज कर दिया है। उन्होंने लिखा, सीजी जीतेगा, कोरोना हारेगा।