
नई दिल्ली। पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के मामले में आज डोमिनिका की कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई होगी। पंजाब नेशनल बैंक में 13 अरब रुपये का घोटाला कर फरार हुए हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के मामले में आज सुनवाई होगी। आरोपी मेहुल चोकसी इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में है और उसको लेकर मामला स्थानीय अदालत में है।
जानकारी के मुताबिक यह सुनवाई भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे शुरू होगी। मेहुल चोकसी के मामले में बीते हफ्ते शुक्रवार को डोमिनिका की अदालत में सुनवाई हुई थी जिसे अगली सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दिया गया था। डोमिनिका की अदालत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर फिलहाल रोक लगा रखी है। भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि उसे भारत वापस लाया जाए और उसका कानून से सामना कराया जाए।
चोकसी के वकीलों ने इस मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर रखी है। इसी वजह से अदालत ने पिछली सुनवाई में उसके प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी थी। आज सुनवाई में भारत मेहुल चोकसी को लेकर कई पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश करेगा। चोकसी के भगोड़े होने की पुष्टि के लिए भारत सरकार ने दस्तावेज भेजे हैं।