ऑन ड्यूटी आरक्षक शिवभजन सिंह की हत्या पर रेंज IG की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी निलंबित

बालोद : ड्यूटी के दौरान आरक्षक शिवभजन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस गंभीर घटना के बाद रेंज आईजी दीपक झा के निर्देश पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।
रेत माफियाओं ने ड्यूटी कर रहे जवान को ट्रैक्टर से कुचला
घटना के अनुसार, अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर आरक्षक शिवभजन सिंह थाना स्टाफ के साथ कार्रवाई के लिए लिब्रा घाट पहुंचे थे, जहां झारखंड से आए रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। यह हमला उस वक्त हुआ जब वह मौके पर रुककर खनन कार्य को रोकने का प्रयास कर रहे थे।]
हत्या से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ऑन ड्यूटी आरक्षक की हत्या ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। एक ओर जहां साथी जवानों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर इस घटना ने खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अवैध खनन पर ढिलाई बनी जानलेवा
जानकारी के मुताबिक, लिब्रा घाट पर लंबे समय से अवैध रेत खनन जारी था, जिसकी शिकायतें मिलती रही थीं। बावजूद इसके, खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए और एक पुलिस जवान की जान चली गई। अब पूरे मामले की जांच तेज़ी से जारी है, और हत्या में शामिल रेत माफियाओं की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं।