बड़ी खबर
पीएम मोदी ने जारी की पीएम-जनमन योजना की पहली किस्त, 1 लाख आदिवासियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई – जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी कर दी है। इस अवसर पर पीएम मोदी पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी की।
Hon'ble PM Shri @narendramodi releases first instalment to 1 lakh beneficiaries of PMAY-G under Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan (PM-JANMAN) via video conferencing#EmpoweringTribalsTransformingIndia #PMJANMAN #ViksitBharatSankalpYatra@PMOIndia @HSVB2047 pic.twitter.com/H6deFMkZET
— Ministry of Tribal Affairs, Govt. of India (@TribalAffairsIn) January 15, 2024