BREAKING : ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत कई जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी ED की टीम ने रेड मारी है। नेशनल हेराल्ड केस में पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है। जिसके बाद आज ईडी ने कई जगहों पर कार्रवाई की है।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की लंबी पूछताछ के बाद आज मंगलवार को दिल्ली समेत कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी मॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दिल्ली में कम से कम 12 जगहों पर रेड की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के हेड ऑफिस सहित एक दर्जन स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ईडी द्वारा यह रेड इसलिए की जा रही है। क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले से जुड़े और ज्यादा सबूत जुटाए जा सकें। वहीं ईडी के अधिकारी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रही हैं।