विधानसभा – ध्यानाकर्षण के जरिए राजेश मूणत ने 75 लाख के टीशर्ट टोपी खरीदी का उठाया मामला, जबाब में मंत्री टंक राम वर्मा कही ये बात …

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी 23 जुलाई को जमकर हंगामा हुआ. वही भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के जरिए 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट टोपी खरीदी का मामला उठाया, उन्होंने कहा की ये खरीदी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए की गई थी , जिस पर खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा की कोई भी खरीदी विभाग के द्वारा नही की गई है…ना ही कोई भुगतान किया गया है। वही राजेश मूणत ने कहा….की बिना कार्यादेश समान ऑर्डर हो गया,जिले में समान की प्राप्ति हो गई….ठेकेदार को भुगतान नहीं हुआ वो दर दर भटक रहा है..
बता दे की राजेश मूणत ने पूरे मामले की विधायक दल की समिति से जांच कराने की मांग की है , जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री से इस मामले की जांच करने के आदेश दिए है , वही मंत्री टंक राम वर्मा ने भरे सदन में इस मामले की जांच कराने की घोषणा की है। और कहा है की इस पूरे मामले की जांच होगी ।
महंत, भूपेश समेत कांग्रेस के 29 विधायक क्यों हुए विधानसभा से निलंबित ?