Advertisement
bhilaibig breakingcrimeक्राइमछत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबररायपुरहादसा

हिस्ट्रीशीटर की चाकू गोदकर हत्या,नकाबपोश आरोपियों नें एक के बाद किए कई वार, जाँच में जुटी पुलिस!

History -sheeter stabbed to death, masked accused took several blows after another, police engaged in investigation

डेस्क/दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चार-पांच नकाबपोशों ने एक हिस्ट्री शीटर को चाकू से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के रवाना दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि मामला शुक्रवार देर रात 10.15 बजे का है। दुर्ग सिकोला भाठा निवासी हिस्ट्री शीटर बदमाश अवतार मरकाम (40 साल) चिखली में स्थित इंदर ढाबा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इसी दौरान अचानक चार से पांच नकाबपोश युवक चाकू लेकर आए और अवतार पर कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी अवतार की हत्या की नियत से ही आए थे और उसी के ऊपर जानलेवा हमला किया। उन्होंने उसके गले, सीने और कनपट्टी के पास चाकू से कई वार किए और फरार गए। उसके दोस्त ने वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक अवतार मरकाम मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश और हिस्ट्री शीटर है। उसके खिलाफ मोहन नगर थाने सहित जिले के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उसकी हत्या किसी दूसरे गैंग के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते की है या फिर वज़ह क्या रही.. बहरहाल मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है!

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close