स्कूल में जंग, शिक्षकों की लड़ाई ने छात्रों को किया ‘बेहोश’!
प्रार्थना के बाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि नौवीं कक्षा के चार बच्चे और एक शिक्षक हुए अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर: क्लासरूम में पढ़ाई के बजाय जंग! सुबह प्रार्थना के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे स्कूल में हड़कंप मचा दिया। प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस चौंकाने वाले दृश्य ने नौवीं कक्षा के छात्रों को इतना डरा दिया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और कई बच्चे वहीं बेहोश हो गए!
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरका मानशाही में शुक्रवार की इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। बेहोश हुए छात्रों अनामिका, अक्षिता, अनुष्का और देवराज भट्ट को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि मारपीट करने वाले सहायक शिक्षक मनीष कुमार की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एक छात्रा अनामिका का कहना है कि ड्रेस कोड न पहनने वाले सीनियर छात्रों को धूप में खड़ा करने को लेकर दोनों शिक्षकों में बहस हुई। वहीं, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राम का आरोप है कि सहायक शिक्षक ने उन पर छड़ी से वार किया, जिससे बच्चे डर गए। दूसरी ओर, सहायक शिक्षक मनीष का दावा है कि वह गर्मी से बेहोश हुए! इन बयानों के बीच, एक अन्य शिक्षक ने दोनों के बीच मारपीट की बात को सच बताया है। पर कहानी में एक और मोड़ है। छात्र देवराज के पिता अजय कुमार ने बेहोशी की वजह स्कूल के पास लगे मोबाइल टावर के रेडिएशन को बताया है। उनका दावा है कि यह तीसरी बार है जब ऐसी घटना हुई है।
फिलहाल, सभी बच्चों और शिक्षक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एक छात्रा को सिर में चोट लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जब तक कोई शिकायत नहीं आती, वे मामले में दखल नहीं देंगे, लेकिन अपने स्तर पर जांच करवाएँगे।