
गोवा में चार साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। किशोर अदालत ने सूचना सेठ की पुलिस हिरासत को बढ़ा दिया है। कोर्ट में पुलिस ने सूचना सेठ को पेश किया और अतरिक्त रिमांड की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया।
गोवा की चिल्ड्रेन कोर्ट में जब सूचना सेठ पेश किया गया तो पुलिस ने महिला सीईओ पर जांच में सहयोग नहीं करने की दलील दी। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को जांच के पांच दिन की अतरिक्त रिमांड दे दी। अब कोर्ट के आदेश के बाद सूचना सेठ को 19 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहना होगा।
पुलिस ने एक दिन पहले सूचना सेठ और उसके पति का आमना-सामना कराया था। इस दौरान सूचना सेठ ने कहा था कि जब तक मैं हिरासत में हूं, तब तक तुम आजाद हो। पुलिस की मानें तो इस दौरान उसने बच्चे की हत्या करने से इंकार किया। सूचना सेठ का पति से यह आमना-सामना कैलंगुट पुलिस स्टेशन में हुआ। पुलिस के अनुसार इस दौरान पति वेंकट रमन ने कहा कि अगर बच्चे की हत्या तुमने नहीं कि तो आखिर उसे किसने मारा? पुलिस ने पिछले दिनों पति को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। बच्चे की हत्या के दौरान वह इंडोनेशिया में थे। बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद नौ जनवरी को वेंकट भारत आए।
क्या था पूरा मामला
छह जनवरी को सूचना सेठ गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने चार साल बेटे के साथ पहुंची थी। इसके बाद उसने आठ जनवरी को होटल से चेक-आउट किया था। सूचना सेठ के सोमवार को चेक आउट करने के बाद हत्या का खुलासा हुआ। सेठ के होटन छोड़ने के बाद हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई करने गया तो वहां खून के धब्बे मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने सबसे पहले होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें सूचना चेक इन के वक्त अपने बच्चे के साथ आती दिख रही थी जबकि आठ जनवरी को सूचना को अपने बेटे के बिना बाहर निकलते हुए देखा गया था।