
बिलासपुर : शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले शनिचरी बाजार में मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब दो दर्जन दुकानें, जिनमें तेल, कॉस्मेटिक और किराना सामग्री की दुकानें शामिल थीं, पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, संकरी गलियों के चलते दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Read More : युक्तियुक्तकरण के नए आदेश को शिक्षकों ने दी हाई कोर्ट में चुनौती, नियम उल्लंघन का आरोप
सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस बाजार में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है।
फिलहाल, व्यापारियों को हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।
Read More : प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह गिरफ्तार, भाजपाइयों में आक्रोश
इस हादसे ने एक बार फिर से भीड़भाड़ वाले बाजारों में फायर सेफ्टी इंतजामों की पोल खोल दी है। स्थानीय व्यापारी प्रशासन से मुआवजे और बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।