सुकमा बॉर्डर पर बड़ी मुठभेड़: तीन शीर्ष नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शीर्ष नक्सली कमांडरों को ढेर कर दिया है।
मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय समिति का सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय, विशेष जोनल समिति (AOBSZC) की सदस्य वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा और एक अज्ञात नक्सली शामिल हैं। मौके से दो AK-47 राइफलें और भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार किंतुपुरु फॉरेस्ट क्षेत्र में सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। गजरला रवि वही नक्सली है जो 2004-05 में आंध्र प्रदेश सरकार से शांति वार्ता में शामिल हुआ था। वह पहले पीपुल्स वार ग्रुप का हिस्सा था। वहीं, अरुणा आंध्रप्रदेश ज़ोनल कमेटी की सदस्य थी।
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अरुणा के पति जयराम उर्फ चलपति मारा गया था। वह नक्सलियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य और देश का एक बेहद खतरनाक नक्सली कमांडर था, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। चलपति की मौत को नक्सली ऑपरेशन के इतिहास की बड़ी उपलब्धि माना गया था। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है, और सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।