
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के पॉश इलाके स्मृति नगर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मसाज की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे में स्पा सेंटर की संचालिका प्रिया सिंह (31) और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वहां काम करने वाली लड़कियों को छोड़ दिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापा
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जुनवानी चौक के पास स्थित “अगम स्पा” में मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद रविवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने वहां छापा मारा।
स्पा सेंटर से मिली आपत्तिजनक सामग्री
छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से अनयूज्ड कंडोम के पैकेट, ग्राहकों की डायरी, मोबाइल फोन और लड़कियों के नंबर बरामद किए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि यहां संगठित रूप से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
गिरफ्तार किए गए लोग
- स्वतंत्र द्विवेदी (50), स्मृति नगर
- राहुल चौधरी (25), राजीव नगर जामुल
- विकास गेंड्रे (25), जुनवानी चौक, स्मृति नगर
- धरमश्री खोब्रागढ़े (34), अटल विहार कॉलोनी, राजनांदगांव
- प्रिया सिंह (31), स्पा संचालिका, मूल निवासी पश्चिम बंगाल
परिजन लगाने लगे गुहार
गिरफ्तारी के बाद युवकों के परिजन स्मृति नगर चौकी पहुंच गए और उन्हें छुड़वाने की गुहार लगाने लगे। किसी ने नौकरी खराब होने की बात कही तो किसी ने शादी टूटने का डर जताया। लेकिन सीएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि कानूनी कार्रवाई हो चुकी है और अब जमानत की प्रक्रिया न्यायालय से ही होगी।
एएसपी ने दिए कड़े निर्देश
एएसपी सुखनंदन राठौर ने स्पष्ट किया कि स्पा सेंटर चलाना गलत नहीं है, लेकिन संचालन पूरी तरह से नियम-कानून के दायरे में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पा रूम में लॉक नहीं होना चाहिए, सीसीटीवी अनिवार्य हैं और सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है।
दुर्ग जिले में 200 से अधिक स्पा, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, दुर्ग जिले में करीब 200 से अधिक स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अधिकांश सुपेला और स्मृति नगर क्षेत्र में हैं। पुलिस ने साफ किया है कि गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।