
उत्तर प्रदेश के चुनावों में पूरी तरह से तैयारी में जुटी कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. कांग्रेस के सीनियर नेता आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और गृहमंत्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं.’
— RPN Singh (@SinghRPN) January 25, 2022
Advertisement