VIDEO : तमंचा लेकर सड़क पर घूम रही युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कहा – मेरी जान को खतरा

उत्तरप्रदेश। मैनपुरी जनपद में पुलिस ने एक युवती को तमंचा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने अपनी जींस में तमंचा रखा था। युवती फिरोजाबाद के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है।
पुलिस को मंगलवार को शहर के कोतवाली इलाके में एक महिला के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर महिला पुलिस ने उसकी तलाशी ली। युवती जींस और कुर्ता पहने हुए थी और जींस में तमंचा घुसा रखा था। पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम करिश्मा निवासी नई आबादी फुलवारी थाना दक्षिण फिरोजाबाद बताया। युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है।
युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने पिता की हत्या करने के बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। माता-पिता की मौत के बाद वह काफी संपत्ति की मालकिन हो गई है। उसकी जान को खतरा है, इसलिए अपने साथ तमंचा रखती है। युवती ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने मामा से मिलने रठेरा आई थी। जहां से अपने एक दोस्त से मिलने जेल तिराहे पर आई थी। उसकी एक छोटी बहन है जो मामा के साथ रहती है।