
बलरामपुर जिले के लिब्रा घाट में अवैध रेत खनन को रोकने पहुंचे वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंड के खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों की ओर से नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण और अवैध खनन की शिकायत के बाद संयुक्त टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। जब टीम ने नदी घाट पर अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तब माफियाओं ने आक्रामक रूप से जवाब दिया और ट्रैक्टर से हमला कर दिया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों में, बल्कि वन विभाग और पुलिस प्रशासन में भी भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है। बताया जा रहा है कि झारखंड का यह खनन माफिया लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध रेत खनन कर रहा था। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश जारी है।