
रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी रायपुर में नशे की तस्करी एक बार फिर बढती जा रही हैं. प्रदेश सहित राजधानी में नशे के कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में ड्रग्स को लेकर एक तस्करी का मामला सामने आया है. जहां रायपुर पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला, टाटीबंध इलाके में ड्रग तस्कर हेरोइन को बेचने के इरादे से घूम रहा था. तभी आरोपी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जहां पुलिस ने उसे 50 हजार कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दे कि आरोपी का नाम कमलेश अरोरा उर्फ लाली है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आमानाका पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. वही आमानाका पुलिस ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सीपीएस स्कूल के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थ “हेरोइन” को बेचने के फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे घेराबंदी कर पकड़ा और मौके पर तलाशी लेने के बाद आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम हीरोइन बरामद हुई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कबीर नगर का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसने हीरोइन रायपुर में ही किसी ट्रक ड्राइवर से लेना बताया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.