मंदिरों के बाहर लगा भक्तों का तांता, हर हर महादेव के लग रहे जय कारे
There was a long queue of devotees outside the temples, chanting Har Har Mahadev

रायपुर रिपोर्टर:- सुधीर वर्मा
आज सावन माह का दूसरा पवित्र सोमवार और कामिका एकादशी का दुर्लभ संयोग है, जिससे धार्मिक महत्त्व और भी बढ़ गया है। इस विशेष अवसर पर रायपुर सहित पूरे प्रदेश में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।
सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। पारंपरिक पूजा के तहत शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक, बेल पत्र अर्पण, और विशेष मंत्रोच्चार किया जा रहा है।
कामिका एकादशी के संयोग में व्रत रखने वाले श्रद्धालु दिन भर उपवास कर भगवान विष्णु और शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। विशेष रूप से सफेद वस्त्र, दूध, दही, चावल का दान पुण्यकारी माना जा रहा है। पंडितों के अनुसार आज का दिन व्रत, दान और पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ है।
मंदिरों में विशेष आरती और पूजन कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। आज का दिन शिवभक्तों के लिए पुण्य और आस्था से परिपूर्ण है।