
नई दिल्ली। करो या मरो के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को डबल सुपर ओवर में मात देने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के सामने आज टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम दिल्ली कैपिटल्स होगी। यह मुकाबला पंजाब के लिए बेहद अहम है जबकि दिल्ली भी इसे आसानी से नहीं लेने वाली। पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में जीत जरूरी है तो दिल्ली 14 अंक हासिल कर चुकी है और एक जीत उसके लिए काफी होगी।
आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों में से दिल्ली बदलाव कर सकती है। टीम के चोटिल विकेटकीपर रिषभ पंत ठीक हो चुके हैं और वापसी करने को तैयार हैं। उनके टीम में आने से अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठना पड़ेगा जबकि शिमरोन हेटमायर को मौका मिलेगा। पंजाब की टीम में बदलाव की उम्मीद कम है। वहीं आजिंक्य रहाणे की टीम से छुट्टी हो सकती है।