देश-विदेशमनोरंजन

राज कुंद्रा के खिलाफ पूनम पांडे ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

पूरा मामला व्यवसाइक लेनदेन का अननोन नंबर्स से आ रहे कॉल

मुंबई । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी  (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर मॉडल और अभिऩेत्री पूनम पांडे (Punam Pandey ) ने हाईकोर्ट (High Court ) में मुकदमा दायर किया है। पुलिस के राज कुंद्रा पर एफआईआर दर्ज नहीं करने से नाराज मॉडल पूनम पांडे ने ये कदम उठाया है। मामला व्यवसाइक लेनदेन का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये झगड़ा 2019 का है, जब पूनम पांडे ने आर्म्सप्राइम मीडिया नाम की एक फर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पूनम ने यह कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम से एक ऐप पाने के लिए साइन किया था, जिसके लिए उन्हें रेवेन्यु में उचित हिस्सा मिलने वाला था।

भेदभाव के बाद बढ़ी परेशानी

पूनम की मानें तो फर्म में शेयर को लेकर भेदभाव हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया। इसके तुरंत बाद उनके पास प्राइवेट नंबरों से कई तरह के अनुरोध के कॉल आने लगे। उनके मुताबिक, इन सब से परेशान होकर उन्होंने तीन महोने के लिए देश छोड़ दिया था। लेकिन वापस आने के बाद भी उन्हें यही सब झेलना पड़ रहा है। परेशान होकर उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है।

नंबर चेंज करने पर भी नहीं रुका सिलसिला

उन्होंने अपने नए नंबर का इस्तेमाल राज कुंद्रा के सहयोगी सौरभ कुशवाह से बातचीत के लिए किया था, जिसके बाद से उनके इस नंबर पर भी कॉल आने का सिलसिला शुरू हो गया। पूनम की मानें तो वे राज और उनकी टीम के खिलाफ पुलिस से मदद मांगने पहुंची थीं। लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। उनकी एफआईआर तक दर्ज करने से इनकार कर दिया गया। इसलिए अब वे हाईकोर्ट गईं।

सौरभ कुशवाह ने आरोपों को झूठ बताया

सौरभ कुशवाह ने पूनम के आरोपों को झूठ बताया है। सौरभ के मुताबिक, आर्म्सप्राइम मीडिया उनकी फर्म है और जब उन्हें पूनम पांडे के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद ही करार खत्म कर दिया था। पूनम ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ और ‘आ गया हीरो’जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि इस मामले में माननीय अदालत आगे क्या कार्यवाही करती है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close