
गरियाबंद। नेशनल हाइवे में पांडुका थाने के सामने मालवाहक टाटा मैजिक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल युवती और टाटा मैजिक के चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे में पांडुका मोड़ के पास टाटा मैजिक और बाइक में भिड़ंत हो गई। रॉंग साइड से आ रहे बाइक सवार की टाटा मैजिक से टक्कर हो गई। बाइक में दो युवक व एक युवती सवार थे। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे चालक व पीछे सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए। वहीं युवती बाइक से दूर गिर गई।
सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवती और मालवाहक चालक का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में राजिम निवासी देवनारायण यादव व मदनपुर निवासी करन ध्रुव शामिल हैं, वहीं मदनपुर निवासी सोहद्रा ठाकुर घायल है।