
राजधानी रायपुर पुलिस ने देर रात रिफाइनरी में दबिश दी. इस छापे मार कार्रवाई में करोड़ों रुपये की चांदी और तांबा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने रिफाइनरी संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है। इस ऑपरेशन में कबीर नगर पुलिस समेत साइबर सेल की टीम शामिल थी। पुलिस जब्त माल चोरी का होने की आशंका जता रही है। वही पुलिस ने ज्योतिका रिफायनरी संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोंनडोंगरी नाला के पास ज्योतिका रिफायनरी में देर रात पुलिस ने दबिश देकर मौके से लगभग ढाई करोड़ कीमत की 4 क्विंटल चांदी और 2 लाख रुपए कीमत का 2 टन ताँबा बरामद किया है
इस मामले के तार महाराष्ट्र, उड़ीसा और झारखंड से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस गिरफ्तार रिफायनरी संचालक से पूछताछ कर रही है,जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। मामले का खुलासा आज सीविल लाइन कंट्रोल रूम में एक बजे किया जाएगा।