
कांकेर। जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक का अपहरण कर जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीण का नाम अमर सिंह उईके बताया जा रहा है। मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमे गांव का है। नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने ने बाद कई जगह पर बैनर लगाकर इसकी जिम्मेदारी भी ली है।
नक्सलियों ने युवक पर डीआरजी के लिए मुखबिरी करने के साथ 21 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में डीआरजी को नक्सलियों का लोकेशन बताने और दो निर्दोष युवकों की हत्या करवाने जैसे कई आरोप लगाया है। नक्सलियों ने कहा कि इसलिए अमर सिंह को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई है।
21 अक्टूबर को हुई थी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बता दें कि 21 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस ने किया था, लेकिन मृतकों के परिजनों ने दोनों का नक्सल संगठन से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया था। दोनों युवकों को निर्दोष बताकर नक्सल संगठन से कोई संपर्क नहीं होने की बात कही थी।