
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम का बजट आज महापौर एजाज ढेबर ने पेश कर दिया है। बीते दो सालों से निगम का बजट पेश नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार सदन में महापौर ने 1475 करोड़ का बजट पेश किया है। हालांकि इस बीच विपक्ष सदस्यों ने यूजर चार्ज सहित कई मसलों पर हंगामा किया और बजट को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे।
शहर विकास प्रमुख ध्येय
महापौर ढेबर ने अपने बजट भाषण में कहा, रायपुर अभी थ्री स्टार रेटिंग में है, देश के 6 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शुमार है, जिसे नंबर एक पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। महापौर ने कहा कि जिस गति से उनकी शहरी सरकार काम कर रही है, निश्चित तौर पर सफलता हासिल होगी।
महापौर एजाज ढेबर के नगर निगम के बजट में आपदा राहत निधी के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिए 3 सौ 10 करोड़, अमृत मिशन योजना के लिए 1 सौ 99 करोड़ रूपए, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 42 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा नाला निर्माण के लिए 50 लाख का प्रावधान, कुछ जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के लिए 8 करोड़ का प्रावधान, चौराहों के सौंदर्यीकरण और नए मार्ग निर्माण के लिए 15 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। वहीं CM द्वारा घोषित योजनाओं के लिए 180 करोड़, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के किये डेढ़ करोड़ का प्रावधान किया गया है।
एक नजर बजट पर-
31 करोड़ रुपए सबके लिए आवास योजना के तहत
110 करोड़ रुपए अमृत मिशन योजना के तहत
150 करोड़ रुपए अधोसंरचना मद के तहत
5.5 करोड़ रुपए पुष्पवाटिका के लिए
1 करोड़ सिटी बस परियोजना के लिए
1.5 करोड़ ज्ञान स्थली योजना के लिए
44.5 करोड़ सफाई ठेका के लिए
इसके पहले रायपुर नगर निगम में मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही भजपा के पार्षदों ने सम्पतिकर, यूजर चार्ज और गोलबाजार के मामले को लेकर सभापति से जबाब मांगने के लिए निवेदन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला तो भजपा के पार्षदों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा के आठ पार्षदों ने टेबल के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने करने लगे। इसपर सभापति ने आठों पार्षदों के निलंबित कर दिया था।