
रायपुर- रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होनी है.
जहाँ पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करने,धान खरीदी और शीतकालीन सत्र को लेकर कई मुद्दों में चर्चा होगी.इसके साथ ही 100 प्रतिशत स्कूल खोलने पर भी फैसला हो सकता है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल दाम कम करने पर चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे.