इस “बार” की वजह से लोगों में भय, शिकायत के बाद पुलिस ने बार पर कार्यवाई के बजाए शिकाकर्ता की कर दी पिटाई

रायपुर:- वर्तमान समय में शराब दुकान और बार खोलने के लाइसेंस मिलने में हुई सहूलियत की वजह प्रदेश में लगातार बार और शराब दुकानों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। परंतु शराब दुकान और बार खोलते वक्त कुछ नियम और शर्तें जिनका पालन करना महत्वपूर्ण होता है। जिसमें किसी भी शराब दुकान को मंदिर या स्कूल जैसे स्थानों से लगभग 300 से 500 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक होता है। साथ ही बार या शराब दुकान किसी ऐसी जगह पर नहीं खोली जा सकती जहां जनसंख्या की दृष्टि से घनत्व अधिक हो ऐसे में उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की दिनचर्या प्रभावित होनी समस्या भी बनी रहती
परंतु ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में देखने के लिए मिला जहां बार खुलने की वजह से पिछले 4 वर्षों से लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरीके से प्रभावित हो रही है। बार की वजह से पूरी तरीके से एरिया में भय का माहौल बना हुआ है। पूरा मामला राजधानी रायपुर के कुशालपुर चौक स्थित केरियोके बार का है। बता दे यह बार चौक से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी से भी कम दूरी पर स्थित है। बार के ठीक पीछे सोसायटी एरिया होने की वजह से पूरे एरिया में भय का माहौल पिछले 4 वर्षों से बना हुआ है। इस बीच सोसायटी के लोगों ने जब एकता दिखाकर बार को हटाए जाने की मांग जिला कलेक्टर को की, तो बार के मालिक ने पैसे और पावर का पूरा उपयोग किया जिसकी वजह से क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों को पुलिस द्वारा जबरन उनके घर से निकाल कर थाने बैठा दिया गया जब उनके परिचित उन्हें थाने छुड़वाने पहुंचे तो पीछे-पीछे थाने के कांस्टेबल उनको ढूंढते हुए चौक पहुंचे और चौक में उन्हें अकेला पाकर खूब मरने पीटने लगे जिसका वीडियो भी सामने आया
बार के खुलने की वजह से बीते 4 वर्षों से सोसाइटी के लोगों में और खासकर वहां की महिलाओं में रात के समय भय का माहौल रहता है। तो वही बार में रात 2:00 से 3:00 बजे तक शराब बिकने की वजह से शराबी आसपास घूमते रहते हैं। जिसकी वजह से किसी भी प्रकार की कोई भी बड़ी घटना किसी भी वक्त घट सकती है शायद अब पुलिस प्रशासन भी किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहा है। यही कारण है कि अब तक लोगों की शिकायत के बावजूद भी बार का लाइसेंस निरस्त या बार को हटाए जाने में पुलिस और प्रशासन विफल रहा है और लगता है बार को डी.डी.नगर पुलिस का संरक्षण भी मिला हुआ यही कारण है जिसकी वजह से बार सुचारू रूप से चल रहा है।