देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के बागपत में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हिंडन एयरबेस से चंडीगढ़ जा रहा था चॉपर कोरोना के सैंपल लेने हुआ था रवाना

लखनऊ।   उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर वायुसेना ( Indian Air Force )  के  चीता हेलीकॉप्टर  (Cheetah helicopter  ) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।   दिल्ली के  हिंडन एयरबेस  (  Hidden Air bareर्थan ) से कोरोना का सैंपल लेने चंडीगढ़ जा रहा था।   हेलीकॉप्टर  के pilot – copilot सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं । मामले की जांच की जा रही है।

कैसे  हुई इमरजेंसी लैंडिंग

गुरुवार को  सुबह कोरोना (  COVID 19)  का सैंपल लेने जा रहे हेलीकॉप्टर की उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग ( Emergency  landing )  करनी पड़ी। यह लेह से चंडीगढ़  जा रहा  था  जो कोरोना का सैंपल लेने जा रहा था। हेलीकॉप्टर को इंडियन एयरवेज लाया जा रहा है।  विस्तृत विवरण आने की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close