मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को कुत्ते ने काटा, बुरी तरह हुए जख्मी

नोएडा। देशभर में इन दिनों पालतू और आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने के मामले खबरों में है। बीते दिनों कुत्ते के हमले के कई वीडियो भी सामने आए थे अब कुत्ते के हमले का नोएडा से एक और मामला सामने आया है। जिसमें कुत्ते के काटने से साठ साल का बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गया। बुजुर्ग का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
नोएडा के सर्फाबाद में शनिवार सुबह 60 बर्षीय बुजुर्ग इस्लाम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में एक आवारा कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने उनको हाथ और पैर में बुरी तरह के काट लिया। जब आसपास के लोग आए तो उन्होंने कुत्ते को मारकर भगाया। कुत्ते के हमले में बुरी तरह जख्मी हुए इस्लाम को तुरंत ही निजी अस्पताल ले जाया गया। उनके हाथ और पैर पर कुत्ते के काटने से गहरे घाव हो गए थे डॉक्टर को 20 टांके लगाने पड़े। इस घटना के बाद गांव वालों में रोष का माहौल है।