Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

नक्सलियों की कायराना हरकत :  बारूदी सुरंग विस्फोट में 3 जवान शहीद, ऑपरेशन कगार के बीच बढ़ी हलचल

बीजापुर : तेलंगाना के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।

घटना ने तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर चल रहे ऑपरेशन ‘कगार’ को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। माओवादियों द्वारा की गई यह हिंसक कार्रवाई इस बात का संकेत है कि वे दबाव में हैं और बौखलाहट में जवाबी हमले कर रहे हैं।

नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की संयुक्त सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल रखा है।

इस ऑपरेशन की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि:

  • सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी ग्राउंड लेवल पर ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सुरक्षाबलों का जवाबी एक्शन

नक्सलियों को उनके गढ़ में घेरने के लिए:

  • DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड)
  • कोबरा कमांडो
  • CRPF (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल)
  • STF (स्पेशल टास्क फोर्स)

के जवान एकजुट होकर अभियान चला रहे हैं और लगातार माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close