
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज के छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं का जमावड़ा कोतवाली थाने में देखने को मिला। पुलिस ने दोनों पक्षों को मानवीय आधार पर शांत कराने का प्रयास किया गया है।
अंबिकापुर के कोतवाली थाना में बीते शाम अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज छात्र-छात्राएं एकत्रित हो गए। बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र छात्राओं के थाने में जमावड़ा देख हर कोई अचंभित हो गया। मामला यही नहीं रूका, थाना प्रभारी के कक्ष में दोनों पक्षों के बीच हो हल्ला भी होने लगा। जिसे देख पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के द्वारा किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मामला ठंडा करा दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के छात्र-छात्राएं जयनगर क्षेत्र स्थित किसी पिकनिक स्पॉट में गए हुए थे। जहां अम्बिकापुर के दर्रीपारा के दो युवकों के द्वारा उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच उनके साथ छेड़खानी किया गया था। यही नहीं उक्त युवकों के द्वारा अंबिकापुर आकर उन्हें मोबाइल भी किया गया। इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने थाने में इसकी शिकायत की है।