पुलिसकर्मी ने मंत्रोच्चार के साथ बाइक सवार को पहनाया हेलमेट, Video वायरल होने पर लोगों ने की तारीफ

सड़क हादसों पर लगाम लगाने यातायात पुलिस द्वारा अक्सर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। फिर भी कुछ लोग इसे लेकर लापरवाही बरतते है और नजीतन सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं। दो पहिया सवारियों को भी हेलमेट लगाकर सफर करने की समझाइश दी जाती है जिससे कि अगर वह किसी हादसे का शिकार हो भी जाते है तो उन्हें गंभीर चोट न आए। लेकिन लोग इसे नजर अंदाज करते हैं।
ऐसे में मोटर साइकिल सवार हेलमेट लगाए इसके लिए पुलिस कभी चालान काटकर, तो कभी कुछ अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक करती नजर आती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी चलान काटने के बजाय बाइक सवार को हेलमेट पहनाते हुए मंत्र पढ़ते नजर आ रहा है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर अनोखे अंदाज में दो पहिया सवार चालकों से हेलमेट पहनने की अपील करता देखा जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार बिना हेलमेट पकड़ा जाता है, जिसका चलान कटाने की बजाय पुलिस कर्मी मंत्र पढ़कर उसको हेलमेट पहनाता दिखाई दे रहा है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर गाड़ी चालक से कहता है कि, मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आगे से गाड़ी चलते हुए हेलमेट जरूर पहने वरना शकल याद हो गई है और अगली बार पकड़े गए तो पांच गुना चालान काटा जाएगा। चालक भी कहता है कि आगे से वो ये गलती नहीं करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। पुलिस देखने के बाद यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए पुलिस कर्मी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।