छत्तीसगढ़ का यह जिला बना हॉट स्पाट, अब तक इतने हो चुके हैं संक्रमित…पांच थाने भी सील

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यह नया हॉट स्पाट बन गया है। शुक्रवार को यह आंकड़ा एक हजार पार कर गया है। शहर के न्यू शांति नगर, गुढ़ियारी, अवंति विहार, मंगल बाजार, आनंद नगर, दुर्गा नगर, कालीबाड़ी, टाटीबंध, सेजबहार, पुलिस एकेडमी, कचना, टिकरापारा, मोवा, संजय नगर, भाठागांव, शंकर नगर, नया रायपुर, बड़े उरला, अभनपुर और धरसींवा से सामने आए हैं।
शुक्रवार को इंद्रावती भवन के कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद राजपत्रित अधिकारी संघ ने तीन दिन का अवकाश मांगा है और इलाके को सैनिटाइज करने की मांग की है। वहीं एहतियातन एसएसपी दफ्तर को 17 से 20 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया। प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
कबीर नगर थाना भी सील
शहर का पांचवां थाना करीब नगर भी शुक्रवार को सील कर दिया गया। दरअसल थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका और सरस्वती नगर थाने के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे।