
दिल्ली- रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 18 महीने बाद ट्रेन में ताजा गर्म खाना परोसा जाएगा. एक बार फिर रेलवे कि यात्री सुविधा कमेटी ने ट्रेनों में ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस समेत कई दूसरी सुविधाओं को शुरू करने जा रही है.
ट्रेनों में कोरोनावायरस महामारी आने के बाद खाने की सुविधा और बेड रोल कंबल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जिसे अब 18 महीने बाद फिर शुरू किया जा सकता है.सूत्रों के मुताबिक जल्द ही 25 या 26 अक्टूबर तक यात्री सुविधा समिति की बैठक रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ होनी है.जिसमें खाना और बाकी सुविधाओं को फिर से शुरू करने के लिए चर्चा की जाएगी.
बता दे कि अब ट्रेनों में खाना खाने के लिए यात्रियों को अलग से कोई बुकिंग नहीं करनी होगी. प्रीमियम ट्रेनों में टिकट खाने के साथ ही खाने की सुविधा भी मिलेगी. जबकि दूसरे ट्रेनों में यात्रा पहले की तरह पेमेंट देकर पेंट्री से खाना ले सकेंगे.