छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
कवर्धा में भाजपा के 7 नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

कवर्धा। प्रदेश में कांग्रेस बनने के बाद से लगातार भाजपा में असंतोष की खबरें आ रही हैं। राजधानी रायपुर के बाद अब छोटे शहरों में यह असंतोष पहुंच गया है। हालांकि इन नेताओं के विरोध को शांत करने के लिए संगठन लगातार काम कर रहा है। इस बीच कवर्धा से बड़ी खबर आ रही है। जिले में भाजयुमो कार्यकारणी ऐलान के बाद बीजेपी में अंतर्कलह सामने आई है। जिला मंत्री और शहर मंत्री समेत 7 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल, इस्तीफा देने की वजह भेदभाव बताया है। बता दें कि हाल में ही में भाजयुमो कार्यकारणी ऐलान हुआ है। जिसे लेकर जिले के नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अब इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले नेताओं ने योग्यता अनुसार संगठन में जगह नहीं मिलने का आरोप लगाया है।