Advertisement
देशबड़ी खबर

NSE ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को 1 करोड़ की सहायता देने का किया ऐलान, LIC ने भी जताया सहयोग

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। NSE ने कहा है कि वह प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की मदद प्रदान करेगा।

NSE ने दुख की घड़ी में दिखाई एकजुटता

NSE के प्रबंध निदेशक और CEO आशीष चौहान ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए बेहद पीड़ादायक है। NSE इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल के जरिए NSE ने राष्ट्रीय एकता और मानवता का संदेश दिया है।

LIC भी आई समर्थन में, दावों के निपटान को प्राथमिकता

पहलगाम हमले के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी आगे बढ़कर पीड़ितों के लिए सहयोग की बात कही है। LIC ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि वह मृतकों के बीमा दावों को शीघ्रता से निपटाएगी और संबंधित प्रक्रिया में रिलेक्सेशन भी दिया जाएगा।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close