
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति को बधाई देना महंगा पड़ गया। भाजपा ने इस मामले में मंत्री देवांगन से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
दरअसल नूतन सिंह ठाकुर को कोरबा नगर निगम सभापति पद पर चुना गया है। नूतन सिंह ठाकुर भाजपा से बागी होकर पद पर विराजमान है। मंत्री देवांगन ने नवनिर्वाचित सभापति और महापौर को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि वे कोरबा के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे और पार्टी का सहयोग हमेशा उनके साथ रहेगा।इसी बात पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने नूतन सिंह को बधाई दे दिया था। इस मामले में भाजपा ने मंत्री देवांगन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इस मामले की जांच के लिए भाजपा ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है और सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। इस कमेटी में पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। साथ ही रजनीश सिंह और श्रीनिवास राव को सदस्य बनाया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने अनुशासनहीनता के मामले में कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।