
सूरजपुर: जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसरा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डीजल टैंकर ने स्कूटी सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 10 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल मां की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया था। लेकिन लटोरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद, 14-15 जून को बारिश के आसार
इस हृदयविदारक घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया है। घायल महिला का अंबिकापुर के अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement