
हिमांशु/राजधानी रायपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी इलाकों में एक बार फिर अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। शंकर नगर स्थित स्पीकर हाउस के सामने चार नाबालिग बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी।
घटना सोमवार रात की है, जब युवक शंकर नगर क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी चार नाबालिग लड़कों ने उसे घेर लिया और अचानक चाकू से हमला कर दिया। युवक के पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सतर्कता से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
यह वारदात उस स्थान पर हुई है जहां राज्य के मंत्री, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सरकारी आवास स्थित हैं। इस घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि घायल युवक से अस्पताल में पूछताछ की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि युवक के बयान के आधार पर हमलावार की पहचान हो पाएगी
..!