
बिलासपुर सिम्स के टेक्नीशियन कर्मचारी के साथ मारपीट को लेकर हुए हंगामे ने अब तुल पकड़ लिया है वही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस नेता पंकज सिंह के समर्थकों ने थाने को घेरकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद विधायक शैलेश पांडे भी पंकज सिंह के साथ थाने पहुंचे है।
पंकज सिंह का कहना है की पुलिस ने बिना जाँच किए एकतरफा मामला दर्ज कर लिया है.और वह अपनी गिरफ्तारी देने आये है.
इस मामले में रात में हुई FIR का पता चलते ही युवा नेता, समर्थक थाने पहुंचने लगे। आज दोपहर शहर विधायक शैलेष पांडेय के साथ पंकज सिंह भी कोतवाली पहुंचे और कहा कि बिना जांच किए एकतरफा मामला दर्ज किया गया है। वे गिरफ्तारी देने आए हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर रही है.पुलिस का कहना है की अब जाँच के बाद ही गिरिफ्तारी करेगी
दरअसल,पंकज सिंह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबियों में हैं। उनके खिलाफ CIMS के टेक्नीशियन तुलाराम तांडे ने मंगलवार को कोतवाली में मारपीट की शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया कि मसानगंज इलाके के एक मरीज सिर में चोट के कारण CIMS में भर्ती थे। उनका MRI होना था।
मरीज के परिजन इसके लिए जल्दी कर रहे थे, मैंने उन्हें इंतजार करने कहा तो उन्होंने पंकज सिंह को बुला लिया। पंकज ने आते ही उससे गाली-गलौज की और बाहर ले जाकर थप्पड़ मार दिया।