big breakingछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING : अमिताभ जैन को मिला तीन महीने का एक्सटेंशन, बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को केंद्र सरकार से तीन महीने का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) मिल गया है। वे आज यानी 30 जून को रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब वे अगले तीन महीनों तक अपने पद पर बने रहेंगे।
राज्य शासन ने अमिताभ जैन के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए केंद्र से अनुशंसा की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब वे सितंबर 2025 तक मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे।
अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं और अपनी सादगी, प्रशासनिक दक्षता और नीतिगत निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनका एक्सटेंशन राज्य प्रशासनिक ढांचे में निरंतरता बनाए रखने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
Advertisement