TEAM INDIA ने निकला विजय जुलूस, उमड़ी क्रिकेट फैंस भीड़, देखें VIDEO…

मुंबई। टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की ‘विजय रथ’ victory chariot बस भीड़ में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया। मुंबई में टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की ‘विजय रथ’ बस भीड़ में फंस गई. पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया।टीम इंडिया जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो टी20 वर्ल्ड कप world cup की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथ में दिखी. खिलाड़ियों का मुंबई में खास तरीके से स्वागत किया गया. लाखों फैंस अब मरीन ड्राइव पर चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही देर में खिलाड़ी वहां पहुंचेंगे. टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की ‘विजय रथ’ बस भीड़ में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया।
टीम इंडिया जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो टी20 वर्ल्ड कप world cup की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथ में दिखी. खिलाड़ियों का मुंबई में खास तरीके से स्वागत किया गया. लाखों फैंस अब मरीन ड्राइव पर चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही देर में खिलाड़ी वहां पहुंचेंगे. टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की ‘विजय रथ’ बस भीड़ में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया।
#WATCH | Cricketer Hardik Pandya lifts up the #T20WorldCup2024 trophy and shows to the crowd at Mumbai Airport, as Team India arrives in the city. pic.twitter.com/av3KAC7shS
— ANI (@ANI) July 4, 2024
टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से होटल की ओर पहुंच रहे हैं। भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आए। भारतीय टीम के विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर खास सम्मान दिया गया है। भारतीय टीम की फ्लाइट जैसे ही मुंबई पहुंची उन्हें वाटर सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया।
#WATCH | Team India leaves from Mumbai airport. They will have their victory parade in the city, shortly. pic.twitter.com/IHr52vNlrV
— ANI (@ANI) July 4, 2024
भारतीय टीम के खिलाड़ी दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं। थोड़ी ही देर में खिलाड़ी हवाई अड्डे से बाहर आएंगे। जहां उनकी जोरदार स्वागत किया जाएगा। मुंबई की सड़कों पर भारतीय टीम का इंतजार किया जा रहा है। टीम इंडिया कुछ ही देर में वहां पहुंचेगी। मरीन ड्राइव
#WATCH | Mumbai: The 'vijay rath' bus for Team India, which will carry the T20 World Cup champions, gets stuck in the crowd. Police personnel disperse the crowd and make way for the bus to reach Marine Drive. pic.twitter.com/FzB4tyckD5
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव में इस वक्त लाखों की संख्या में फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के खिताब के साथ देखने के लिए पहुंचे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी अब से कुछ ही देर में मुंबई पहुंचेंगे। जहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मुंबई में टीम इंडिया ओपन बस में रोड शो भी करेगी। जहां फैंस भारी मात्रा में पहुंचेंगे। टीम इंडिया विस्तारा के फ्लाइट संख्या UK1845 से मुंबई आ रही है।
पति की बीमारी, बच्चें का इलाज, जमीन, नौकरी सहित कई समस्या लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन में पहुंचे लोग..